उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में वाहन पलटने से 20 से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में वाहन पलटने से 20 से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में वाहन पलटने से 20 से अधिक लोग घायल
Modified Date: January 26, 2026 / 08:12 pm IST
Published Date: January 26, 2026 8:12 pm IST

देवरिया, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सिरजाम गांव के पास सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, वाहन में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए गोरखपुर जिले के तरकुलहा देवी मंदिर ले जाया जा रहा था। हादसे में घायल लोग गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बढ़िया बुजुर्ग पटवारी टोला निवासी रामनगीना चौहान के परिजन और रिश्तेदार बताए गए हैं।

चौहान का बेटा हाल ही में दुबई से लौटा था, जिसके बाद परिवार और रिश्तेदार मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दो पिकअप वाहनों से यात्रा कर रहे थे। जब वे देवरिया–गोरखपुर मार्ग पर सिरजाम गांव के पास नहर मोड़ पर पहुंचे, तभी एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय निवासियों की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रीनिवास (55) को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बाद में उन्हें घर भेज दिया गया।

गौरी बाजार थाने के प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में