पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती: मौलाना से मारपीट पर सपा ने कहा

पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती: मौलाना से मारपीट पर सपा ने कहा

पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती: मौलाना से मारपीट पर सपा ने कहा
Modified Date: July 30, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: July 30, 2025 1:19 pm IST

लखनऊ, 30 जुलाई (भाषा) सांसद डिंपल यादव के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी से नोएडा में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने के एक दिन बाद सपा ने कहा कि वह किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती।

रशीदी ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के हाल में एक मस्जिद में जाने को लेकर कथित तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इस पर उठे विवाद के बीच रशीदी मंगलवार को नोएडा में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां सपा के दो कार्यकर्ताओं ने उसने मारपीट की और खुद उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

 ⁠

घटना के बारे में पूछे जाने पर सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने स्वीकार किया कि मौलाना रशीदी से मारपीट करने वाले आरोपी सपा के ही कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां…वे पार्टी कार्यकर्ता हैं…लेकिन हमारी पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया है तो कानून अपना काम करेगा।’’

भाषा सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में