आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

आगरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 17, 2022 10:36 pm IST

आगरा, 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भागूपुर पुल पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि मरने वाले की उम्र करीब 5० वर्ष है और आसपास के लोगों ने बताया कि वह कई महीनों से लावारिस हालत में घूमा करता था।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान की जा रही है ।

 ⁠

इस बीच पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में आगरा के मलपुरा के सिरोली स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में बंद बाल अपराधी की शनिवार को बीमारी के चलते मृत्यु हो गयी। वह दुष्कर्म के मामले में बंद था।

भाषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में