कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए भैंस ने भरे बाजार में मचाया उत्पात, कई लोगों को रौंदा, देखें वीडियो
कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए भैंस ने भरे बाजार में मचाया उत्पाद, कई लोगों को रौंदा, देखें वीडियो! Buffalo created a ruckus
मुरादाबाद। Buffalo created a ruckus कल यानी 29 जून को पूरे देश में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए बाजारों में मवेशियों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बीती रात मुरादाबाद के गलशदी इलाके में कुर्बानी के लिए बाहर से एक भैंस लाए गए थे। भैंस को ट्रक से उतारा जा रहा था।
Buffalo created a ruckus इसी दौरान भैंस ने भीड़ को देखकर ट्रक से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में उत्पात मचाते हुए दौड़ने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक खुलते ही भैंस कैसे छलांग मारती है और भीड़ को रौंदने लगता है।
Read More: Shivraj Cabinet Meeting today: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इस प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
भैंसे को काबू करने के कई प्रयास किए गए, इतने में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कई किलोमीटर दूर दौड़ने-भागने के बाद जब भैंसा थका और थोड़ी देर के लिए रुका तो उसे पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि उत्पाती भैंसे को काबू करने की कोशिश में कई लोग चोटिल हो गए, लेकिन काबू नहीं कर पाए। कई किलोमीटर दूर जाने के बाद थककर भैंसा खड़ा हो गया तब जाकर भैंसा पकड़ा जा सका।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram

Facebook



