पीलीभीत में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

पीलीभीत में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Modified Date: February 23, 2023 / 11:24 am IST
Published Date: February 23, 2023 11:24 am IST

पीलीभीत (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) पीलीभीत जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में पीलीभीत-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़िया गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी माफी गांव निवासी कुलदीप (20) अपने दोस्त सूर्य प्रताप सिंह (18) और दीपक (22) के साथ बुधवार रात लगभग 11 बजे एक विवाह समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल जब पकड़िया मंगली गांव के पास पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में