प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ करेंगे वार्ता
Modified Date: September 9, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: September 9, 2025 2:06 pm IST

वाराणसी (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 सितंबर को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम 10 सितंबर की शाम काशी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी में रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री देर शाम गंगा आरती में शामिल होंगे। वह 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करके काशी से रवाना होंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और काशी की जनता तैयार है। पुलिस लाइन से ताज होटल तक स्वागत के लिए छह स्थान निर्धारित किये गये हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दो-दो मंडलों के कार्यकर्ताओं को एक-एक स्वागत स्थल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता गुलाब की पंखुड़ियों, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ा और शंख ध्वनि से दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में