प्रतापगढ़ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

प्रतापगढ़ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

प्रतापगढ़ में डंपर की टक्कर से बाइक सवार पुलिस उपनिरीक्षक की मौत
Modified Date: October 26, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: October 26, 2025 3:20 pm IST

प्रतापगढ़, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतू क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात डंपर की टक्कर से बाइक सवार पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत राज ने रविवार को बताया कि चित्रकूट जिले के मूल निवासी पुलिस उपनिरीक्षक महानंद तिवारी (55) महिला थाने में तैनात थे। उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक महानंद तिवारी आज विवेचना के काम से थाना अंतू जा रहे थे और इसी थाने अंतर्गत चिलबिला-अमेठी राजमार्ग पर लोहँगपुर गांव के निकट एक अज्ञात डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और फरार हो गया।

सीओ राज ने बताया कि इस टक्कर से दरोगा की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को सूचित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही कर रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द रंजन अमित

अमित


लेखक के बारे में