गोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

गोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की

गोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: November 29, 2023 10:20 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 29 नवंबर (भाषा) गोरखपुर में एक कांस्टेबल ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित अपने आवास में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुलिस बैंड में तैनात कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह (40) के तौर पर हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (नगर) कृष्ण कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंचे।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मृतक और उसकी पत्नी के बीच विवाद का जिक्र है ।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बलिया जिले के खजुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सिंह गोरखपुर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।

सुसाइड नोट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने को लेकर उनके बीच कहा-सुनी हो गई। बहस के बावजूद वह बच्चों को छोड़ने के लिए गए और वापस आकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में