Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज.. आज प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं होंगी स्थापित

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा।

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज.. आज प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं होंगी स्थापित

Maha Kumbh 2025 | Source : Yogi Adityanath X

Modified Date: December 28, 2024 / 07:15 am IST
Published Date: December 28, 2024 7:15 am IST

प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा। महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से होती है और महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ समाप्त होती है। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर रहेंगे।

read more : Bus Accident Latest News : रेलिंग तोड़ नाले में गिरी बस.. 8 लोगों की मौत और 24 से ज्यादा घायल, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान 

इस दौरान वह सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर भी जाएंगे। वहां वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी व श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन व स्थापना में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की मौजूदगी में तीनों अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं स्थापित होंगी। कुंभ-2019 के श्रीगणेश के पहले भी मुख्यमंत्री तीनों अनी अखाड़ों की धर्मध्वजा पूजन में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वह 28 दिसंबर की सुबह 10.30 के लगभग हेलीकाप्टर से प्रयागराज आएंगे।

 ⁠

 

सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म ध्वजा पूजन के बाद अखाड़ों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। वह लगभग एक घंटा रहेंगे। अखाड़ों के प्रतिनिधियों से लगभग आधा घंटा तक मुलाकात करेंगे। लगभग 12.15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार पहुंचकर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें प्राधिकरण के साथ लगभग 17 विभागों के उच्चाधिकारी और शासन के बड़े अधिकारी भी रहेंगे। लगभग एक घंटे तक बैठक के बाद मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग चार बजे लखनऊ को प्रस्‍थान करेंगे। इसको लेकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

FAQ :

महाकुंभ 2025 कब से शुरू होगा और कब समाप्त होगा?

महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा।

महाकुंभ की शुरुआत किस दिन होती है?

महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा स्नान से होती है।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कौन प्रयागराज जा रहे हैं?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज दौरे पर जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ में क्या कार्यक्रम होगा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में अखाड़ा नगर जाएंगे, जहां वह तीन प्रमुख अखाड़ों की धर्म ध्वजाएं स्थापित करेंगे और इसके बाद अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगे।

महाकुंभ 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं?

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान होगा।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years