उप्र : प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
उप्र : प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
बिजनौर (उप्र), 30 मई (भाषा) बिजनौर जिले में मेरठ—पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आदमपुर गांव का निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार बुधवार रात अपनी दुकान पर था, तभी पैदल आए दो नकाबपोश बदमाश उसकी कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए। कुमार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटनास्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी की फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
भाषा सं. सलीम
मनीषा
मनीषा

Facebook



