पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा
Modified Date: June 12, 2023 / 05:10 pm IST
Published Date: June 12, 2023 3:45 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 12 जून (भाषा) वायुसेना द्वारा निर्मित करीब छह किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी के रखरखाव के काम की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संबंधित हवाई पट्टी एक्सप्रेस-वे पर सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित है।

जयसिंहपुर के क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि रखरखाव के काम की वजह से एक्सप्रेस वे को 11 जून को बंद कर दिया गया था।

 ⁠

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि जिले में एक्सप्रेसवे का छह किलोमीटर लंबा हिस्सा रखरखाव के काम के कारण 25 जून मध्य रात्रि तक बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक्सप्रेस-वे के बगल में बने लिंक रोड का इस्तेमाल वाहनों की आवाजाही के लिए किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था।

संबंधित तहसील क्षेत्र के अरवलकीरी करवत में सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए एक्सप्रेस वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।

लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर उतरे थे।

भाषा सं जफर नरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।