Sex Racket : होटल में चल रहा था देह का व्यापार..! आपत्तिजनक अवस्था में मिले कई कपल, पुलिस ने मारा छापा
Raid on sex racket in Kanpur hotel: कानपुर के मॉल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया।
Raid on sex racket in Kanpur hotel
Raid on sex racket in Kanpur hotel : कानपुर। उत्तरप्रदेश के जिला कानपुर के मॉल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया। इस छापे से आसपास में हड़कंप मच गया है। एडीसीपी ईस्ट के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने होटल मालिक, एक महिला व एक पुरुष दलाल और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। यहां से पकड़ी गईं तीन लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Raid on sex racket in Kanpur hotel : एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से होटल रॉयल गैलेक्सी में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर बुधवार को उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। होटल में छापेमारी की कार्रवाई लगते ही हड़कंप मच गया। मॉल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में काफी समय से संचालित हो रहे सेक्स रैकेट की शिकायत पर बुधवार को एडीसीपी पूर्वी व फीलखाना थाने की पुलिस ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से 1 महिला, 3 कॉलगर्ल समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान होटल से शराब व बियर की बोतलों समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। छापेमारी की सूचना पर होटल संचालक मौके से फरार हो गया।

Facebook



