मथुरा में चार गांवों में मारे गये छापे, 42 संदिग्ध साइबर अपराधी हिरासत में

मथुरा में चार गांवों में मारे गये छापे, 42 संदिग्ध साइबर अपराधी हिरासत में

मथुरा में चार गांवों में मारे गये छापे, 42 संदिग्ध साइबर अपराधी हिरासत में
Modified Date: December 11, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: December 11, 2025 9:49 pm IST

मथुरा (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) मथुरा जनपद में पुलिस ने बृहस्पतिवार को साइबर अपराधियों की खोज में चार गांवों में अभियान चलाकर 42 संदिग्धों को हिरासत में लिया । पुलिस ने यह जानाकारी दी।

उसने बताया कि इनके कब्जे से काफी सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि लंबे समय से इन गांवों से फोन कॉल कर लोगों को ठगे जाने की शिकायतें मिल रही थीं जिसके बाद फोन करने वाले नंबरों की सिम एवं मोबाइल फोनों की अवस्थिति के आधार पर इन गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया।

 ⁠

रावत के अनुसार अभियान शुरु करने से पहले इन सभी गांवों के प्रवेश एवं निकासी मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मथुरा के गोवर्धन थानाक्षेत्र में देवसेरस और आसपास के कुछ गांव झारखंड के जामताड़ा जिले के समान ही साइबर अपराधों और अपराधियों की वजह से बुरी तरह से बदनाम हो चुके हैं। इसीलिए, पुलिस ने आज तड़के गोवर्धन थाना क्षेत्र में देवसेरस, मुड़सेरस, दौलतपुर एवं नगला ताकिया आदि चार गांवों में तलाशी अभियान चलाया।

रावत ने बताया कि अभियान में 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ के बाद अब तक आठ ऐसे युवक मिल चुके हैं जो कई वारदातों में वांछित चल रहे थे।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में