संत रामभद्राचार्य ने लिया बड़ा संकल्प, कृष्ण जन्मस्थान पर मंदिर बनने के बाद ही करेंगे बांकेबिहारी के दर्शन

Rambhadracharya vowed to visit Bankebihari : रामभद्राचार्य ने कृष्ण जन्मस्थान पर मंदिर बनने के बाद ही बांकेबिहारी के दर्शन का संकल्प व्यक्त किया

संत रामभद्राचार्य ने लिया बड़ा संकल्प, कृष्ण जन्मस्थान पर मंदिर बनने के बाद ही करेंगे बांकेबिहारी के दर्शन

Rambhadracharya, image source: ani

Modified Date: March 13, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: March 13, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में भी न्यायालय में देंगे गवाही
  • चित्रकूट स्थित तुलसी पीठाधीश्वर संत रामभद्राचार्य महाराज ने संकल्प व्यक्त किया

मथुरा : Rambhadracharya vowed to visit Bankebihari, चित्रकूट स्थित तुलसी पीठाधीश्वर संत रामभद्राचार्य महाराज ने संकल्प व्यक्त किया कि जब तक मथुरा में शाही ईदगाह को हटाकर मूल गर्भगृह पर भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर नहीं बन जाता तब तक वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन नहीं करेंगे। यह जानकारी उनसे मिलने पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने एक बयान में दी है।

सिंह ने कहा कि रामभद्राचार्य ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया है कि वह राम जन्मभूमि-बाबरी ढांचा विवाद मामले में दी गई गवाही के समान ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में भी न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी गवाही देने उच्च न्यायालय अवश्य पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि रामभद्राचार्य ने कहा कि मथुरा में जब तक भगवान श्रीकृष्ण के मूल गर्भगृह को मुक्त कराकर वहां भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वह ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन नहीं करेंगे।

 ⁠

read more:  CG BJP Mandal Adhyaksh List: भाजपा ने 7 मंडलों में की अध्यक्षों की नियुक्ति.. जिला संगठन ने जारी किया विधिवत आदेश, देखें किसे, कहां की कमान

Rambhadracharya vowed to visit Bankebihari चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य इन दोनों वृन्दावन स्थित सुखधाम आश्रम में रामकथा वाचन कर रहे हैं। वहीं, बरसाना के संत पंडित बाबा, अक्षयपात्र के संत अनंतवीर दास और रामकथा आयोजक पीपापीठाधीश्वर बलराम बाबा की उपस्थिति में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने उनसे मुलाकात की और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर चर्चा भी की।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य ने राम मंदिर के मुकदमे में अदालत में गवाही दी थी जिसमें उन्होंने वेद पुराणों का हवाला देते हुए राम मंदिर से संबंधित तमाम जानकारियों का खुलासा किया था।

सिंह ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान पर मंदिर बनाने के लिए देश-विदेश में आंदोलन भी चलाया जा रहा है और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से देशभर में धर्म जागरण का कार्य भी किया जा रहा है।

read more:  पतंजलि आयुर्वेद, डीएस ग्रुप करेंगी पूनावाला की कंपनी से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का अधिग्रहण


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com