Ration Card
नई दिल्ली: Ration Card News केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है। जिसमें श्रीअन्न योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत गरीबों को गेहूं-चावल और बाजरा दिया जाता है। इसी बीच गरीबों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है।
Ration Card News मार्च से अन्त्योदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर गेहूं व चावल के अलावा बाजरा और ज्वार का भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके चलते गुरुवार से होने वाले वितरण के दौरान बाजरा प्रदान किया जा सके।
इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से मुफ्त बाजरा भी दिया जाएगा। फतेहपुर जिला अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि इस बार फरवरी में कार्ड धारकों को 35 किग्रा राशन में इस बार नौ किग्रा गेहूं, पांच किग्रा बाजरा तथा 21 किग्रा चावल का वितरण प्रति कार्ड के अनुसार कराया जाएगा। वहीं ग्रहस्थी कार्ड धारकों को एक किग्रा बाजरा व तीन किग्रा चावल को शामिल किया गया है।