Road Accident: बीमार बेटे को देखने जा रहा था परिवार, तभी हो गए हादसे का शिकार, पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत

Road Accident in Kanpur: बीमार बेटे को देखने जा रहा था परिवार, तभी हो गए हादसे का शिकार, पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत

Road Accident: बीमार बेटे को देखने जा रहा था परिवार, तभी हो गए हादसे का शिकार, पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत

Road Accident in Kanpur

Modified Date: August 21, 2024 / 11:50 am IST
Published Date: August 21, 2024 11:50 am IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ​अर्टिगा ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इनता भयानक था कि पूरे कार के परखचे उड़ गए। इस घटना में दो बच्चों समेत एक महिला भी घायल हुए हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया रक्षा बंधन का तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल 

Road Accident in Kanpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर के नेशनल हाईवे पिलखर गांव के पास हुआ है। दरअसल, कार में सवार सभी दंपति अपने बीमार बेटे को देखने के लिए दिल्ली से महोबा जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आई जिससे ये हादसा हुआ बताया यजा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

 ⁠

Read More: गणेश जी की कृपा से आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, कारोबार में मुनाफा होने से बरसेगा पैसा ही पैसा 

इधर हादसे की वजह से हाईवे पर एक ओर का यातायात ठप हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्‍कत के बाद निकाल लिया। रॉड और हथौड़े से कार के हिस्सों को अलग किया गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया।

Read More: obin Uthappa Painful Story: ‘2009 से 2011 के बीच मैं खुदकुशी करने के लिए बारे में सोच रहा था’ धाकड़ बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने शेयर की मुसीबत के दौर की बातें

ट्रक के ड्राइवर-हेल्‍पर भागे

वहीं घटना के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्‍पर हादसा होते ही भाग गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सूचना पर घायल मृतक दंपती की बेटी पूनम के पति रामबाबू मौके पर पहुंचे हैं। उन्‍होंने बताया कि मृतक दंपती के बेटे राम नारायण की तबीयत खराब थी। राम नारायण महोबा अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए रात में ये सभी लोग इस टैक्सी कार को बुक करके दिल्ली राम बिहारी कॉलोनी से चले थे। रास्ते में यहां हादसे के शिकार हो गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।