Road Accident: बीमार बेटे को देखने जा रहा था परिवार, तभी हो गए हादसे का शिकार, पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत
Road Accident in Kanpur: बीमार बेटे को देखने जा रहा था परिवार, तभी हो गए हादसे का शिकार, पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत
Road Accident in Kanpur
कानपुर: उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार अर्टिगा ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार पति पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इनता भयानक था कि पूरे कार के परखचे उड़ गए। इस घटना में दो बच्चों समेत एक महिला भी घायल हुए हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident in Kanpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना कानपुर के नेशनल हाईवे पिलखर गांव के पास हुआ है। दरअसल, कार में सवार सभी दंपति अपने बीमार बेटे को देखने के लिए दिल्ली से महोबा जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आई जिससे ये हादसा हुआ बताया यजा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
इधर हादसे की वजह से हाईवे पर एक ओर का यातायात ठप हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी भीमसेन पोनियां फोर्स तथा फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में बुरी तरह फंसे हुए लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। रॉड और हथौड़े से कार के हिस्सों को अलग किया गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रक के ड्राइवर-हेल्पर भागे
वहीं घटना के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर हादसा होते ही भाग गए। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को किनारे कराकर यातायात सामान्य कराया। सूचना पर घायल मृतक दंपती की बेटी पूनम के पति रामबाबू मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक दंपती के बेटे राम नारायण की तबीयत खराब थी। राम नारायण महोबा अस्पताल में भर्ती है। उसे देखने के लिए रात में ये सभी लोग इस टैक्सी कार को बुक करके दिल्ली राम बिहारी कॉलोनी से चले थे। रास्ते में यहां हादसे के शिकार हो गए।

Facebook



