सहारनपुर: वायुसेना के जवान की खुद की राइफल से चली गोली के लगने से मौत

सहारनपुर: वायुसेना के जवान की खुद की राइफल से चली गोली के लगने से मौत

सहारनपुर: वायुसेना के जवान की खुद की राइफल से चली गोली के लगने से मौत
Modified Date: May 2, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: May 2, 2025 7:10 pm IST

सहारनपुर (उप्र), दो मई (भाषा) सहारनपुर जिले के सरसावा थाना इलाके में सरसावा वायुसैनिक अड्डे पर तैनात एक जवान (सार्जेंट के पद पर कार्यरत) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की राइफल से चली गोली के लगने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन सरसावा थाने को अभी तक वायुसेना की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शव की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”पुलिस को वायुसेना के एक सार्जेंट को गोली लगने की सूचना मिली थी। जब तक पुलिस पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।’

 ⁠

जैन ने कहा, ‘मृतक की पहचान वायुसेना में सार्जेंट पद पर कार्यरत हरप्रीत सिंह (36) के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह आज अपनी ड्यूटी पर तैनात था और ड्यूटी करते हुए उसकी खुद की राइफल से चली गोली उसे लगी। गोली सिंह के सिर को भेदकर निकल गई।’

हरप्रीत सिंह को गंभीर हालत में पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जैन ने कहा, ‘फोरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने वायुसैनिक अड्डे पर जांच शुरू कर दी है।’

उन्होंने कहा कि अभी तक सरसावा पुलिस को वायुसेना की तरफ से घटना के संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस वायुसैनिक अड्डे पर पहुंच गई है और फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर गोलीबारी की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

भाषा सं आनन्‍द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में