सहारनपुर : रामलीला में कुर्सी उठाने को लेकर विवाद में चाकू चला, भगदड़

सहारनपुर : रामलीला में कुर्सी उठाने को लेकर विवाद में चाकू चला, भगदड़

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 11:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 14 अक्टूबर (भाषा) जिले में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और एक ने चाकू से वार कर दूसरे को लहुलुहान कर दिया। बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद रामलीला में भगदड़ मच गयी।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने पीटीआई/भाषा को बताया कि मोहल्ला खलासी लाइन निवासी हर्ष शर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि बीती रात वह गोपाल मंदिर, नार्थन रेलवे में रामलीला देखने गया था जहां वह कुर्सी दूसरी जगह रखकर रामलीला देखने लगा।

उन्होंने बताया कि इसी बीच रामलीला में मौजूद काका नाम के युवक ने हर्ष से जबरदस्ती कुर्सी छीन ली जिसे लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई। हालांकि काका उस वक्त हर्ष से माफी मांगकर वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ चाकू लेकर लौटा और हर्ष पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया।

शर्मा ने बताया कि हर्ष के पेट और गर्दन पर जख्म लगा है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा