Kalki Dham Shilanyas: प्रधानमंत्री मोदी ने किया कल्कि धाम का शिलान्यास.. CM योगी आदित्यनाथ और पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद भी रहे मौजूद.. देखें Live..
Kalki Dham Shilanyas live
संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल पहुंचे। यहाँ उन्होंने विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ कल्कि धाम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर देश-प्रदेश से आएं बड़े संत और महात्मा अवसर पर मौजूद रहे। खुद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर उपस्थित हैं।
श्रद्धा “हत्याकांड”
को एक सामान्य घटना बताने वाला @ashokgehlot51 जी का बयान,बेहद अफ़सोस जनक और अमानवीय होने के साथ साथ अपराधियों के होंसले बढ़ाने वाला और हर एक माँ बाप के दिल को दुखाने वाला है. #ShraddhaWalkarMurderCase— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 21, 2022

Facebook



