बेखौफ माफियाओं को नहीं है प्रशासन का डर, कार्रवाई करने आए IAS अफसर पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, ऐसे बचाई जान
Moradabad News: बेखौफ माफियाओं को नहीं है प्रशासन का डर, कार्रवाई करने आए IAS अफसर पर की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, ऐसे बचाई जान
Moradabad News
मुरादाबाद: Moradabad News उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची एक आईएएस और उनकी टीम पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि जा रहा है कि गन्ने तोड़कर भी हमला किया गया है। इस घटना से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद अब रेत माफिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Moradabad News मिली जानकारी के अनुसार, मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ढेला नदी के किनारे अवैध खनन का काम चल रहा था। इसी दौरान माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व टीम पहुंची। माफिया ने एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। स घटना में अधिकारी और टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली और हाइड्रा छोड़कर गए भाग गए।
मामले में रेत माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। SSP सतपाल अंतिल ने रेत माफिया और उसके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की टीमें रेत माफिया की तलाश में जुटी हैं।

Facebook



