बहराइच में तेंदुए के हमले से सात वर्षीय बच्ची की मौत
बहराइच में तेंदुए के हमले से सात वर्षीय बच्ची की मौत
बहराइच (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के अयोध्यापुरवा गांव में बृहस्पतिवार शाम गन्ने के खेत से अचानक निकलकर आए तेंदुए के हमले से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गयी। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
वन विभाग के अनुसार इससे पहले इस गांव में पिछले दो वर्षों में तेंदुए के हमले की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी सूरज ने बताया कि गांव निवासी मुनव्वर अली की सात वर्षीय पुत्री आलमीन घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक गन्ने के खेत से निकलकर आए एक तेंदुए ने बच्ची को दबोच लिया और खेत की ओर ले जाने लगा।
उन्होंने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी डंडों के साथ शोर मचाते हुए पीछा किया तो तेंदुआ गंभीर रूप से घायल बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर निकल गया। उन्होंने बताया कि परिजन घायल बच्ची को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएफओ ने बताया कि पुलिस मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की आगे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्यापुरवा गांव में इससे पहले तेंदुए के हमले की 2024 में एक घटना और 2025 में दो घटनाएं हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची का घर गन्ने के खेत से सटा हुआ है और उसी गन्ने के खेत में तेंदुआ छिपकर बैठा था। उन्होंने बताया कि गांव के अधिकांश किसान गन्ने की खेती करते हैं।
वन विभाग की ओर से इस गांव और आसपास के क्षेत्र में पूर्व में जागरूकता अभियान संचालित किये गए हैं। विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण गन्ने की बजाये किसी और फसल की खेती करें जिससे हमलों में कुछ कमी आ सकती है।
इसके साथ ही विभाग की ओर से पिंजरा लगाकर तथा कैमरा ट्रैप के जरिए तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
भाषा सं जफर अमित
अमित

Facebook



