बिजनौर में अंडरपास का निर्माणाधीन स्लैब गिरने से कई मजदूर घायल

बिजनौर में अंडरपास का निर्माणाधीन स्लैब गिरने से कई मजदूर घायल

बिजनौर में अंडरपास का निर्माणाधीन स्लैब गिरने से कई मजदूर घायल
Modified Date: June 2, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: June 2, 2025 6:45 pm IST

बिजनौर (उप्र), दो जून (भाषा) बिजनौर जिले में मेरठ-पौडी़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैराज के निकट अंडरपास का निर्माणाधीन स्लैब गिर गया जिससे कई मजदूर घायल हो गये। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बिजनौर सदर के उप ज़िलाधिकारी (एसडीएम) अवनीश त्यागी ने बताया कि आज सुबह बैराज के पास अंडरपास का स्लैब गिर गया।

एसडीएम के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। इस हादसे में मजदूर शहजाद, उमेर, फुरकान और चंदन घायल हुए हैं। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चंदन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में