Sex racket: इशारों से युवकों को बुलाती थी युवती, सौदा तय होने पर फ्लैट में लाकर करती थे ऐसा काम, कॉलगर्ल समेत छह गिरफ्तार
Sex racket busted in Bareilly : देर रात सूचना मिलने पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी पुलिस और महिला सशक्तिकरण टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जैसे ही वहां दस्तक दी गई अंदर अफरा-तफरी मच गई।
Sex racket busted in Bareilly , image source: ibc24
- फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
- पकड़े गए आरोपियों में पांच युवक शामिल
- फ्लैट से आपत्तिजनक सामान बरामद
Bareily News: बरेली। बरेली की बारादरी पुलिस ने डोहरा रोड स्थित महेंद्रनगर कॉलोनी के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक स्थानीय कॉलगर्ल समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच युवक शामिल हैं, जिनमें से एक आरोपी पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में भी शामिल रह चुका है।
Sex racket, बता दें कि मंगलवार देर रात सूचना मिलने पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में बारादरी पुलिस और महिला सशक्तिकरण टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जैसे ही वहां दस्तक दी गई अंदर अफरा-तफरी मच गई।
Sex racket पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिचपुरी निवासी पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में शामिल रहा रोहित ठाकुर, डेलापीर का सोनू, स्टेडियम रोड का बसंत, मिथलापुरी का अभय विक्रम, कांकरटोला का सुधांशु और इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली कॉलगर्ल शामिल है।
आपत्तिजनक सामान बरामद, Sex racket busted in Bareilly
तलाशी के दौरान फ्लैट से छह मोबाइल, 4100 रुपये और तमाम आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार युवती डोहरा रोड पर इशारों से ग्राहकों को बुलाती थी और सौदा तय होने के बाद उन्हें किराये के इसी फ्लैट में लाकर देह व्यापार कराती थी।
- Raipur BJP News: रायपुर BJP SC मोर्चा की जिलाध्यक्ष सावित्री जगत की नियुक्ति निरस्त, BJP प्रदेश महामंत्री ने जारी किया पत्र
- Lionel Messi Vantara visit: वनतारा की विशेष यात्रा पर पहुंचे फुटबॉल आइकन लियोनेल मेस्सी, भारतीय परंपराओं और वन्यजीवों के साथ अविस्मरणीय अनुभव किए साझा
- Indore News: खजराना मंदिर के गर्भ गृह में बेटे ने पहनाई वरमाला, वीडियो वायरल होने पर BJP विधायक ने सफाई में कही ये बात

Facebook



