शाहजहांपुर में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंका

शाहजहांपुर में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंका

शाहजहांपुर में अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब फेंका
Modified Date: April 20, 2025 / 01:21 pm IST
Published Date: April 20, 2025 1:21 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) 20 अप्रैल (भाषा) शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी व दो बेटियों पर कथित रूप से तेजाब डाल दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि टिकरी गांव में रहने वाली रामगुनी (39) अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है जबकि उसका पति हरदोई के शाहाबाद में रहता है।

शुक्रवार रात में जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी, तब उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी तथा बेटियों पर तेजाब डाल दिया।

 ⁠

उन्होंने पुलिस द्वारा पीड़िता के बेटे आशु से पूछताछ के हवाले से बताया कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी। इसके बाद पत्नी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी परंतु पति यहां भी आ जाता था उसे शक था कि उसकी पत्नी के लोगों से अवैध संबंध है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में रामगुनी (39) तथा उसकी बेटियां नेहा (16) व रचिता (23) तेजाब डाले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया। घटना के समय रामगुनी का बेटा आशु अपने दोस्त के यहां ठहरा हुआ था।

कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को घायल के बेटे आशु ने रामगोपाल (पिता) एवं गुड्डू (मामा) के विरुद्ध तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में