SP ऑफिस के सामने धू-धू कर जलता रहा युवक, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

Young man burning in front of SP office: एक युवक अपनी पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने गया था, लेकिन पुलिस ने यहां पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की, जिसके बाद से युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगा लिया।

SP ऑफिस के सामने धू-धू कर जलता रहा युवक, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम
Modified Date: March 5, 2024 / 02:45 pm IST
Published Date: March 5, 2024 2:45 pm IST

Young man burning in front of SP office: शाहजहाँपुर। यूपी के शाहजहाँपुर में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक धू धूकर जलता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने गया था, लेकिन पुलिस ने यहां पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की, जिसके बाद से युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं अब इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य की सरकार और पुलिस पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि ”शाहजहाँपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।

जब FIR इतनी कम होती हैं तब तो NCRB की रिपोर्ट में उप्र की क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है। अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं उप्र में तथाकथित अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले। ”

 ⁠

read more: BSF Naxal Free Opration: ‘एक-दो साल के भीतर नक्सल-मुक्त हो जाएगा पूरा राज्य’.. इन दो जिलों से पूरी तरह हटाए गए पैरामिलिट्री BSF

read more: CG Cabinet Meeting: कल साय कैबिनेट की बैठक। मोदी की गारंटी पूरी करने पर होगी चर्चा। देखिए..



लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com