Muzaffarnagar Road Accident News: एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कार के खड़े ट्रक से टकराने से हुआ हादसा
Muzaffarnagar Road Accident News: मुजफ्फरनगर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
Muzaffarnagar Road Accident News/Image Credit: @gaurav1307kumar X Handle
- मुजफ्फरनगर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
- यह हादसा पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर तितावी थाना क्षेत्र में हुआ।
Muzaffarnagar Road Accident News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर तितावी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में 8 लोग सवार थे और सभी हरियाणा के फरीदपुर से अस्थि विसर्जन करने के लिए हिरद्वार जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और सीधी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सीएम योगी ने जताया दुख
Muzaffarnagar Road Accident News: भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को मेरठ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

Facebook



