बहु के संग रातें रंगीन करता था ससुर, बेटों ने बेदर्दी से कर दी पिता की हत्या, इस तरह सुलझा यह अंधा क़त्ल
Son killed his father: अपनी ही बहु के साथ रातें रंगीन करने वाले एक ससुर को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने अंधे क़त्ल के एक मामले को सुलझाने का दावा किया हैं। पुलिस ने हत्यारे बेटों को भी हिरासत में ले लिया हैं। बेटों के द्वारा ही अपने पिता के क़त्ल का यह पूरा मामला मिर्जापुर के हालिया थाना का हैं। पुलिस ने बीते चार फरवरी को वन विभाग इलाके में एक लावारिस लाश बरामद किया था। दूसरी तरफ जिस शख्स की लाश बरामद हुई थी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस में उसके बेटे ने दर्ज कराई थी।
जगदलपुर पहुंचे जेपी नड्डा, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, भाजपाध्यक्ष ने की मां दंतेश्वरी की पूजा
Son killed his father: पुलिस ने जाँच के बाद पाया की लाश वन विभाग के कर्मचारी जमुना का हैं। जाँच आगे बढ़ी तो जो सच्चाई सामने आई उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। जमुना की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही दो बेटों ने एक और शख्स फूलचंद के साथ मिलकर की थी।
पत्नियों की खातिर शख्स गया जेल, फिर भी पूरी नहीं हुई तमन्ना, अब पहली वाइफ ने खोली पोल!
Son killed his father: तीनों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो मालूम हुआ की मृतक जमुना का अवैध संबंध उसके बड़े बेटे संजय कुमार की पत्नी से था। इस बात को लेकर संजय और उसकी बीवी के बीच अक्सर बहस होती थी। संजय का झगड़ा अपने पिता से भी हो गया था। पिता की करतूतों से परेशान संजय कुमार और उसके भाई बुद्धसेन ने पिता को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। उन्होंने गाँव के एक अन्य युवक एक साथ मिलकर पिता के सिर पर पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद लाश को पौधारोपण के रोपावनी की दीवार के पास फेंक दिया और फरार हो गए।

Facebook



