SP Candidate’s Threat To Policemen : ‘औकात में रहो अपनी’..! सपा प्रत्याशी ने पुलिसकर्मियों को दी मंच से चेतावनी, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
SP Candidate's Threat To Policemen: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहो अपनी सीमाओं में रहो।
SP Candidate's Threat To Policemen
मुरादाबाद से शारिक सिद्दीकी की रिपोर्ट
SP Candidate’s Threat To Policemen : मुरादाबाद। अखिलेश यादव के आने से पहले मंच से मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहो अपनी सीमाओं में रहो। भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हो, लानत है तुम पर तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो। रुचि वीरा ने अपने कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल पर नहीं आने देना का आरोप पुलिस अधिकारियों कर लगाते हुए ये बात कही।आज मुरादाबाद के GIC मैदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। बारिश के चलते कार्यक्रम कई घंटे लेट हो गया है।
ऐसा क्या बोली सपा प्रत्याशी?
जनसभा को संबोधित करने के दौरान रुचि वीरा ने कहा कि “मैं अपनी आंखों से खुद देख पा रही हूं, पूरे रास्ते में बैरिकेटिंग की गई है। बसों को सीमाओं पर रोका गया है। यहां के पुलिस अधिकारी मेरे लोगों को, सपा के लोगों को, कांग्रेस के लोगों को यहां से हटाने का काम कर रहे हैं।
मैं कहना चाहती हूं अपनी औकात में रहो, तुम भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो। तुम्हारे ऊपर लानत है, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो।” रुचि वीरा ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि “तुम सब यहीं डटे रहो अगर यहां से कोई जाएगा तो वो मेरे सीने पर पैर रखकर जायेगा।”

Facebook



