SP Candidate’s Threat To Policemen : ‘औकात में रहो अपनी’..! सपा प्रत्याशी ने पुलिसकर्मियों को दी मंच से चेतावनी, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

SP Candidate's Threat To Policemen: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहो अपनी सीमाओं में रहो।

SP Candidate’s Threat To Policemen : ‘औकात में रहो अपनी’..! सपा प्रत्याशी ने पुलिसकर्मियों को दी मंच से चेतावनी, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

SP Candidate's Threat To Policemen

Modified Date: April 14, 2024 / 06:18 pm IST
Published Date: April 14, 2024 6:14 pm IST

मुरादाबाद से शारिक सिद्दीकी की रिपोर्ट

 

SP Candidate’s Threat To Policemen : मुरादाबाद। अखिलेश यादव के आने से पहले मंच से मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहो अपनी सीमाओं में रहो। भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हो, लानत है तुम पर तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो। रुचि वीरा ने अपने कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल पर नहीं आने देना का आरोप पुलिस अधिकारियों कर लगाते हुए ये बात कही।आज मुरादाबाद के GIC मैदान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। बारिश के चलते कार्यक्रम कई घंटे लेट हो गया है।

read more : CG Congress Leader Akbar Arrested: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता ‘अकबर’ गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने बुर्का पहनकर हो रहे थे फरार

 ⁠

ऐसा क्या बोली सपा प्रत्याशी?

जनसभा को संबोधित करने के दौरान रुचि वीरा ने कहा कि “मैं अपनी आंखों से खुद देख पा रही हूं, पूरे रास्ते में बैरिकेटिंग की गई है। बसों को सीमाओं पर रोका गया है। यहां के पुलिस अधिकारी मेरे लोगों को, सपा के लोगों को, कांग्रेस के लोगों को यहां से हटाने का काम कर रहे हैं।

मैं कहना चाहती हूं अपनी औकात में रहो, तुम भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो। तुम्हारे ऊपर लानत है, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो।” रुचि वीरा ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि “तुम सब यहीं डटे रहो अगर यहां से कोई जाएगा तो वो मेरे सीने पर पैर रखकर जायेगा।”

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years