अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा |

अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा

अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा

अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान जेल से रिहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 20, 2022 9:07 am IST

सीतापुर (उप्र), 20 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया।

खान के बेटे एवं विधायक अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने जेल से बाहर आने पर खान का स्वागत किया ।

सीतापुर कारागार के जेलर आरएस यादव ने बताया कि रिहाई आदेश बृहस्पतिवार देर रात 11 बजे प्राप्त हुआ, जिसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर आजम खान को शुक्रवार सुबह आठ बजे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को खान को अंतरिम जमानत दे दी थी और सांसद-विधायक स्थानीय अदालत ने सीतापुर जेल प्रशासन को देर रात पत्र भेजकर खान की रिहाई की मांग की थी।

आजम खान भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मामलों में पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनका जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हुआ ।

भाषा जफर शोभना

शोभना

लेखक के बारे में