सपा विधायक जाहिद बेग ने कालीन उद्योग के लिए विशेष ‘बेलआउट पैकेज’ की मांग की
सपा विधायक जाहिद बेग ने कालीन उद्योग के लिए विशेष ‘बेलआउट पैकेज’ की मांग की
भदोही (उप्र), एक सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत के शुल्क की भरपाई के उद्देश्य से भारत के कालीन उद्योग के लिए 25 प्रतिशत के विशेष ‘बेलआउट पैकेज’ की घोषणा करने का अनुरोध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को किया।
बेग ने यहां कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शैलेश कुमार के जरिए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र तत्काल कोई राहत घोषित नहीं करता है तो वह आठ सितंबर से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे।
बेग ने कहा, “इस 50 प्रतिशत के शुल्क से कालीन उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित होगा। अगले दो महीने में अमेरिकी आयातक अन्य देशों से कालीन खरीदना शुरू कर देंगे जिससे हमारे बुनकर, कामगार, व्यापारी और निर्यातक बुरी तरह प्रभावित होंगे।”
उन्होंने कहा कि भदोही, मिर्जापुर, कश्मीर, पानीपत, ग्वालियर और आगरा में केंद्रित कालीन उद्योग लाखों लोगों को आजीविका उपलब्ध कराता है और इसे सरकार के हस्तक्षेप की तत्काल जरूरत है।
इससे पहले बेग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राज्य के कालीन निर्यातकों को 10 प्रतिशत का विशेष बेलआउट पैकेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।
भाषा सं राजेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



