Alvida Jumma Namaz: ‘सड़क पर नहीं तो नमाज की जगह दे सरकार’, सपा सांसद रहमान बर्क ने योगी सरकार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर कही ये बात
Alvida Jumma Namaz: 'सड़क पर नहीं तो नमाज की जगह दे सरकार', सपा सांसद रहमान बर्क ने योगी सरकार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर कही ये बात
Alvida Jumma Namaz | Photo Credit: ANI
- रमजान का आखिरी जुम्मा आज, ईद की तैयारियां शुरू।
- सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क का वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बयान।
- अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर सांसद ने मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर सरकार से वैकल्पिक स्थान मुहैया कराने की मांग की।
नई दिल्ली: Alvida Jumma Namaz रमजान महीने का आखिरी जुम्मा आज है। आज अलविदा जुम्मा के बाद ईद मनाने की तैयारियां शुरू हो जाएगी। अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर बीते कई दिनों से यूपी के अलग अलग हिस्सों से कई तरह की खबरें सामने आ रही है। हालांकि अलविदा जुम्मा की नमाज को लेकर शासन प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी बीच संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क का बड़ा बयान सामने आया है।
Alvida Jumma Namaz उन्होंने कहा कि “हम वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। मैं विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांधने के AIMPLB के आह्वान का समर्थन करता हूं।” “जुम्मा की नमाज मस्जिद में अदा की जाती है और जब लोगों की संख्या बहुत अधिक होती है, तो लोगों को मस्जिद के बाहर नमाज अदा करनी पड़ती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर सरकार इस पर (मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर) प्रतिबंध लगाती है तो उसे हमें कोई वैकल्पिक स्थान मुहैया कराना चाहिए। हमें सिर्फ इसलिए रोकना कि नमाज मुस्लिमों द्वारा अदा की जाती है, गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं।”
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia ur Rehman Barq says, “We are opposing the Waqf Amendment Bill. I support AIMPLB’s call to wear a black armband in protest against the Bill.”
“Namaz offered on ‘jumma’ is done at the mosque, and when the number of people is… pic.twitter.com/OxVYJ9VaeX
— ANI (@ANI) March 28, 2025

Facebook



