एसएसपी ने नशे में वीडियो सार्वजनिक होने पर दरोगा को निलंबित किया

एसएसपी ने नशे में वीडियो सार्वजनिक होने पर दरोगा को निलंबित किया

एसएसपी ने नशे में वीडियो सार्वजनिक होने पर दरोगा को निलंबित किया
Modified Date: March 8, 2024 / 05:48 pm IST
Published Date: March 8, 2024 5:48 pm IST

सहारनपुर (उप्र), आठ मार्च (भाषा) सहारनपुर जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) के नशे में होने का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सहारनपुर जिले के तीतरो थाना क्षेत्र के बहलोलपुर चौकी पर तैनात दरोगा की ड्यूटी बरसी महादेव मंदिर पर लगी थी, लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी जांच के दौरान उक्त दरोगा ड्यूटी पर न होकर अपने कमरे में नशे की हालत में मिला।

क्षेत्राधिकारी गंगोह ओर थाना तीतरो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जब दरोगा को मेडिकल के लिये ले जाने लगे तो उक्त दरोगा ने वहां से भागने का प्रयास भी किया।

 ⁠

भागने के दौरान दरोगा गिर पड़ा जिससे उसे मामूली चोट भी लगी। जैन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने उक्त दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और इसकी जांच एएसपी को सौंपी गयी है। जांच के बाद इस मामले में अगली कार्यवाही की जायेगी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में