Stray Dogs Bite Child Death: आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम को नोच-नोचकर खाया, मासूम की दर्दनाक मौत से बिलख पड़े परिजन
Stray Dogs Bite Child Death: 6 साल की बेटी नुसरत पर हमला कर दिया। इन कुत्तों ने ज़मीन पर बच्ची को गिरा लिया और उसे खींचते हुए कुछ दूर बने तलब के पास झाड़ियों में ले गए और उसे बुरी तरह से नोचा।
Stray Dogs Bite Child Death ,image source; ibc24
- कुत्तों द्वारा नोचा गया शव
- 6 साल की मासूम नुसरत को कुत्तों ने नोच नोचकर मार डाला
- 5 से 6 कुत्तों का झुंड मासूम को नोच नोचकर खाया
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) के थाना डिलारी इलाके के ग्राम काजीपुरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। (stray dogs bite child death) जहां 5 से 6 कुत्तों के झुंड ने गांव में ही रहने वाले नौशाद नाम के व्यक्ति की 6 साल की बेटी नुसरत पर हमला कर दिया। इन कुत्तों ने ज़मीन पर बच्ची को गिरा लिया और उसे खींचते हुए कुछ दूर बने तलब के पास झाड़ियों में ले गए और उसे बुरी तरह से नोचा।
घर से बाहर खेल रही नुसरत के अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने नुसरत को तलाश करना शुरू कर दिया। ग्रामीण जब तलाब तक पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर उनकी रूह कांप गई। (stray dogs bite child death) वहां नुसरत घायल हालत में पड़ी हुई थी, आसपास 5 से 6 कुत्तों का झुंड उसके मासूम जिस्म को नोच नोचकर खा रहे थे। चारों तरफ़ ख़ून और मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे।
कुत्तों द्वारा नोचा गया शव
ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया तो कुत्ते ग्रामीणों के ऊपर ही हमलावर होने लगे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी तो कुत्ते वहां से भाग गए, ग्रामीण मासूम नुसरत को लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचे और लेकिन तब तक नुसरत की मौत हो गई थी। मासूम नुसरत का कुत्तों द्वारा नोचा गया शव देखकर नुसरत के माता पिता बिलख बिलख कर होने लगे। (stray dogs bite child death) उनकी हालत देखकर पत्थर दिल इंसान भी रोने को मजबूर हो जाते।
आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर कोई सुनवाई नहीं
सूचना पर थाना डिलारी पुलिस भी नौशाद के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (stray dogs bite child death)नुसरत की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी बार गांव में बढ़ रहे आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारियों तक शिकायत कर चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और जिसका नतीजा ये निकला कि 6 साल की मासूम नुसरत को कुत्तों ने नोच नोचकर मार डाला।
फिलहाल अब इस पूरे मामले के बाद अधिकारी कुत्तों को पकड़वाकर उन्हें कहीं और छुड़वाने की बात कर रहे हैं। लेकिन देखना होगा कि प्रशासन क्या वाकई कोई पहल करता है या फिर किसी और मासूम के नोचने का इंतजार करता है।
रिपोर्ट— अब्लदुल्ला खान, मुरादाबाद
ये भी पढ़ें
- CG PWD Open Challenge: जनवरी के बाद छत्तीसगढ़ की सड़कों पर नहीं रहेंगे एक भी गड्ढे, PWD ने किया ऐलान, अगर दिख जाए तो…
- Bonus Share: 1 पर 4 शेयर फ्री! सुपर बोनस के ऐलान से ही मची खरीदारी की होड़! शेयर की उड़ान देख निवेशक हो गए हैरान
- Karnataka DGP Scandal Video: अलग-अलग महिलाओं के साथ डीजीपी साहब का अय्याशी करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुए सस्पेंड
- 8th Pay Commission salary: 8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट, इस साल तक हो सकती है सरकारी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि


Facebook


