Karnataka DGP Scandal Video: अलग-अलग महिलाओं के साथ डीजीपी साहब का अय्याशी करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुए सस्पेंड
Karnataka DGP Scandal Video: अलग-अलग महिलाओं के साथ डीजीपी साहब का अय्याशी करते वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुए सस्पेंड
- "अश्लील वीडियो" मामले डॉ. के. रामचंद्र राव सस्पेंड
- डॉ. रामचंद्र राव का विवादों से पुराना नाता
- बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर रोक
बेंगलुरु: Karnataka DGP Scandal Video कर्नाटक सरकार ने डीजीपी (नागरिक अधिकार प्रवर्तन) के. रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार ने कहा कि उनका आचरण एक सरकारी अधिकारी के अनुरूप नहीं था और इससे राज्य प्रशासन को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। सोमवार को कई समाचार चैनल ने एक वीडियो प्रसारित किया जिसमें कथित तौर पर राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखायी दे रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हुआ। राव ने वीडियो को ‘मनगढ़ंत और झूठा’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।
रामचंद्र राव का महिला के साथ अश्लील वीडियो (karnataka DGP Viral Video)
Karnataka DGP Scandal Video कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में सरकार ने कहा कि टेलीविजन चैनल और डिजिटल मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो और समाचार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को “अश्लील तरीके से” व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। सरकार ने कहा कि इसके कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘समाचार चैनल और मीडिया मंचों पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो और समाचारों से यह पाया गया कि डॉ. के. रामचंद्र राव ने अभद्र व्यवहार किया है जो एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण भी है।’’
Karnataka DGP Ramachandra Rao
आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि अधिकारी का आचरण अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम-3 का उल्लंघन है। सरकार ने कहा कि वह प्रथम दृष्टया इससे संतुष्ट है कि ‘‘जांच लंबित रहने तक राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना आवश्यक है।’’ निलंबन अवधि के दौरान, राव अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम-4 के अनुसार निर्वाह भत्ता पाने के पात्र होंगे। आदेश में उनकी आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान, अधिकारी को राज्य सरकार की लिखित अनुमति के बिना किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ना होगा।
रान्या राव के सौतेले पिता हैं के. रामचंद्र राव
राव कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव के सौतेले पिता हैं, जिन पर दो अन्य लोगों – व्यवसायी तरुण राजू और आभूषण व्यापारी साहिल जैन के साथ मिलकर 12.56 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना अवैध तरीके से दुबई से भारत लाने की साजिश रचने का आरोप है। रान्या को तीन मार्च, 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था और उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था जो कथित तौर पर दुबई से तस्करी करके लाया गया था। बाद की जांच में पता चला कि रान्या ने 2023 से 2025 के बीच दुबई की 45 यात्राएं की थीं, जिससे अभिनेत्री की एक व्यापक तस्करी नेटवर्क में संलिप्तता का संदेह उत्पन्न हुआ। रान्या वर्तमान में बेंगलुरु केन्द्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है।
कौन हैं के रामचंद्र राव?
डॉ. के. रामचंद्र राव, 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं, जो वर्तमान में नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत हैं। राज्य सरकार द्वारा पहले की गई प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अगस्त 2025 में उनकी बहाली के बाद उन्होंने यह पद संभाला था।
के रामचंद्र राव का विवादों से रहा है गहरा नाता
पुलिस बल के भीतर, रामचंद्र राव ने पुलिसिंग और अवसंरचना के क्षेत्र में कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। इससे पहले, रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सितंबर 2023 में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर पदोन्नत किया गया था। उनके सहकर्मी रामचंद्र राव को शहरी पुलिसिंग और परियोजना प्रबंधन के अनुभव से जोड़ते हैं, हालांकि उनके लंबे कार्यकाल के दौरान कई बार कानूनी जांच और आंतरिक विभागीय पूछताछ भी हुई हैं। इससे पहले, रामचंद्र राव ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में तैनात रहे। उन्होंने दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में कार्य किया, जिससे कर्नाटक में पुलिसिंग के क्षेत्र में उनका लंबा करियर बना।
ये भी पढ़ें
- Nanki Ram Kanwar News: ननकी राम कंवर के पत्र पर मुख्य सचिव को केंद्र सरकार ने लगाई फटकार, जानें पूर्व गृह मंत्री को दिल्ली तक क्यों लगानी पड़ी गुहार
- Shankaracharya Avimukteshwaranand: माघ मेला में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर पर प्रशासन की सख्ती, ‘शंकराचार्य पद’ को लेकर नोटिस जारी, संत ने लिया विवादित रुख
- Nifty Trend Today: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली की लहर! फिर भी निफ्टी और बैंक निफ्टी में कैसे करें स्मार्ट कमाई? जानें यहां


Facebook


