उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी

उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी

उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी
Modified Date: May 1, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: May 1, 2025 11:07 pm IST

लखनऊ, एक मई (भाषा) भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक स्तर पर अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ व्यापक अभियान निरंतर जारी है।

एक बयान के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में राजस्व व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी करके अवैध कब्जों को चिन्हित किया, जिनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

बयान में कहा गया है कि श्रावस्ती में अवैध रूप से संचालित पांच मदरसों को बृहस्पतिवार को सील किया गया, अब तक कुल 41 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 ⁠

बयान के अनुसार नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।

बयान में कहा गया है कि बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया है जबकि, तीन मजारों को हटा दिया गया और पांच को नोटिस दिया गया है।

बयान के मुताबिक कुल 16 अतिक्रमण चिह्नित किए गए और तीन पर कार्रवाई की गई जबकि एक स्थान पर ईदगाह बनी हुई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

बयान के अनुसार बहराइच में बृहस्पतिवार को नानपारा तथा मिहींपुरवा तहसीलों में बुधवार को 4-4 अतिक्रमण हटाए गए हैं, इस तरह अब तक कुल 135 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं।

बयान में कहा गया है कि इससे पूर्व पांच अन्य मदरसों को भी ‘सीज’ किया जा चुका है।

बयान के अनुसार बृहस्पतिवार को छह में से तीन लोगों द्वारा स्वत: अतिक्रमण हटाया गया।

बयान में कहा गया है कि सिद्धार्थनगर में कुल 17 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है, जिनमें तीन मस्जिद और 14 मदरसे शामिल हैं।

इसके अलावा बृहस्पतिवार को पीलीभीत में भी कार्रवाई जारी रही।

भाषा जफर

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में