ड्रेस कोड पहन कर नहीं आया छात्र, तो टीचर ने कर दी जमकर पिटाई, सिर फटा…
ड्रेस कोड पहन कर नहीं आया छात्र, तो टीचर ने कर दी जमकर पिटाई, सिर फटा : student did not come wearing the dress code, so the teacher beat
आगरा ।आगरा में एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने टी-शर्ट पहनकर न आने पर एक छात्र को कथित रूप से डंडे से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस के अनुसार यहां मलपुरा धनौली में राज पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को ड्रेस कोड के तहत टी-शर्ट पहनकर स्कूल आना था। उसके मुताबिक दूसरी कक्षा के नौ वर्षीय मीतेश के परिजनों का आरोप है कि वह टीशर्ट पहनकर नहीं गया, इस पर शिक्षक ने डंडे से उसकी पिटाई की।
Read more : पहली फिल्म से ही बदल गई थी विजेयता पंडित की जिंदगी, पति की मौत के बाद पाई पाई की हो गई मोहताज
परिजनों का आरोप है कि मीतेश के सिर में भी चोट आई है और वह बेहोश हो गया। उनक अनुसार मीतेश की पट्टी करा दी दी गयी और छुटटी होने पर जब वह घर पहुंचा, तो उसके सिर में पटटी बंधी होने पर परिजनों को पता चला।
Read more : ये है साउथ सिनेमा के एक्शन सुपरस्टार, एक्टिंग के बाद पॉलिटिक्स मे मारी धांसू एंट्री…
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, तथा शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।इस संबंध में मलपुरा थाने के प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है एवं तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



