सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दो अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दो अन्य घायल

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: March 10, 2025 / 03:32 pm IST
Published Date: March 10, 2025 3:32 pm IST

बिजनौर (उप्र), 10 मार्च (भाषा) उतर प्रदेश के बिजनौर में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

धामपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह नहटौर-धामपुर मार्ग पर मीमला पुलिया के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल गिरने से मोटरसाइकिल सवार शाद (19) की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि फहद और जैद गंभीर घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार तीनों छात्र धामपुर में दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतक छात्र के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

भाषा सं जफर शोभना अमित

अमित


लेखक के बारे में