Ghaziabad News: तलवार बांटने पर बढ़ा बवाल! फरार पिंकी चौधरी ने हिंदू समाज से की ये अपील, नरसिंहानंद ने कहा ‘ISIS जैसा संगठन बनाएं हिंदू’

Ghaziabad News : पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 16 नामजद और 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ghaziabad News: तलवार बांटने पर बढ़ा बवाल! फरार पिंकी चौधरी ने हिंदू समाज से की ये अपील, नरसिंहानंद ने कहा ‘ISIS जैसा संगठन बनाएं हिंदू’
Modified Date: December 31, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: December 31, 2025 7:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पिंकी चौधरी समेत 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • हिंदू रक्षा दल के कार्यालय में तलवार वितरण कार्यक्रम
  • मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी अभी भी फरार
  • नरसिंहानंद का विवादित बयान वायरल

गाजियाबाद: Ghaziabad News, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में हिंदू रक्षा दल द्वारा कथित रूप से तलवार वितरण किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 16 नामजद और 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी अभी भी फरार है।

बता दें कि 29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर सूचना मिली थी कि हिंदू रक्षा दल के कार्यालय में तलवार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तस्वीरों और वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

पिंकी चौधरी का वायरल वीडियो

इस बीच पिंकी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह तलवार वितरण को सही ठहराते हुए हिंदू समाज से समर्थन की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू परिवारों को ताकतवर बनाने के लिए तलवारें बांटी जा रही हैं और इसे गलत नहीं माना जा सकता। फरारी के दौरान भी उनके इस बयान को पुलिस गंभीरता से ले रही है।

 ⁠

Ghaziabad News, एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वायरल वीडियो और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

नरसिंहानंद का विवादित बयान

इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का वीडियो सामने आया। उन्होंने पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए तलवार वितरण को उचित बताया, लेकिन इसे नाकाफी करार दिया। अपने बयान में उन्होंने भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा कि हिंदू युवाओं को आत्मघाती दस्ते बनाने चाहिए और आईएसआईएस जैसा संगठन खड़ा करना चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों में हिंदुओं के कथित उत्पीड़न का हवाला भी दिया और दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

नरसिंहानंद के बयान के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन इस पूरे मामले को कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानते हुए हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। उनके बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com