अमेठी में घर के अंदर फांसी पर लटकता मिला किशोर का शव
अमेठी में घर के अंदर फांसी पर लटकता मिला किशोर का शव
अमेठी (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़के का शव उसके घर के अंदर फांसी पर लटकता पाया गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बबांगर गांव के निवासी इस किशोर का शव बुधवार रात उसके कमरे में पंखे के हुक से लटकता पाया गया।
जामो के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि चूंकि मृतक नाबालिग था इसलिए परिवार के सदस्यों ने उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। है
परिवार के सदस्यों ने बताया कि किशोर ने अवसाद में होने के कारण आत्महत्या कर ली।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



