गोरखपुर में नौका पलटने से किशोर डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश

गोरखपुर में नौका पलटने से किशोर डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश

गोरखपुर में नौका पलटने से किशोर डूबा, एसडीआरएफ कर रही तलाश
Modified Date: October 25, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: October 25, 2025 6:38 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र में करही घाट के पास गोर्रा नदी में शनिवार सुबह आठ लोगों को ले जा रही एक नौका के पलटने से 15 वर्षीय किशोर डूब गया जिसकी तलाश शाम तक जारी रही। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नाविक कथित रूप से शराब के नशे में था और यात्रियों के उतरते समय उसने अचानक नौका का इंजन चालू कर दिया।

उसने बताया कि पुरानी और जर्जर नौका एक ठोकर से टकराई, जिससे उसमें दरार पड़ गई और पानी भरने के बाद नौका अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने सात यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि पिता ने किशोर को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ छूट गया और वह तेज बहाव में बह गया। किशोर की पहचान जोगिया निवासी कृष्ण चतुर्वेदी (15) के रूप में हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम लापता किशोर की तलाश जारी रखे हुए हैं।

किशोर के पिता मदनेश चतुर्वेदी ने बताया कि वह अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए थे, लेकिन तेज बहाव और अचानक झटके के कारण उनकी पकड़ छूट गई और कृष्ण पानी में बह गया।

परिजनों ने बताया कि कृष्ण वडोदरा में पढ़ाई और क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहा था तथा दिवाली की छुट्टियों में घर आया था। उन्होंने बताया कि उसका सपना पेशेवर क्रिकेटर बनने का था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका पर पांच मोटरसाइकिलें भी लदी थीं, जो हादसे के दौरान नदी में डूब गईं।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि नाव सरकारी थी क्योंकि पानी बढ़ने के कारण एक अस्थायी पुल बंद कर दिया गया था।

गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही स्थायी पुल निर्माण की दिशा में कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में