उत्तर प्रदेश के बांदा में किशोरी और युवक के शव पेड़ से लटके मिले
उत्तर प्रदेश के बांदा में किशोरी और युवक के शव पेड़ से लटके मिले
बांदा (उप्र), 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक गांव में 21 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय लड़की के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना नारायणी पुलिस थाना क्षेत्र के भवई गांव की है।
नरैनी पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय निवासियों ने गांव के एक खेत में पेड़ की डाल से बंधे फंदे पर दोनों के शव लटके होने की सूचना दी।
त्रिवेदी ने बताया कि दोनों मंगलवार आधी रात से अपने घरों से लापता थे।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के रिश्तेदार थे और एक ही समुदाय के थे। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सं जफर
खारी
खारी

Facebook



