Dulha Dulhan News: शादी के पांच दिन बाद ही खुला दुल्हन का राज, जानकर दूल्हे का टूट गया दिल, परिजनों को भी लगा तगड़ा झटका
Dulha Dulhan News: शादी के पांच दिन बाद ही खुला दुल्हन का राज, जानकर दूल्हे का टूट गया दिल, परिजनों को भी लगा तगड़ा झटका
Dulha Dulhan News | Photo Credit: IBC24
- शादी के 5 महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, 8.88 लाख का सामान ले गई
- कीपैड फोन से चोरी-छिपे करती थी बातें, कई बार माफी मांगने के बाद भी नहीं सुधरी
- पुलिस में मामला दर्ज, प्रेमी और युवती की तलाश में जुटी टीम
कानपुर: Dulha Dulhan News उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां शादी के कुछ ही महीनों बाद एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, और जाते-जाते 5.50 लाख रुपये के जेवर और 3.38 लाख रुपये नकद भी साथ ले गई।
Dulha Dulhan News दरअसल, यह मामला जरौली इलाके का है। परिवारवालों ने बताया कि उनके बेटे की शादी पिछले साल औरैया की एक युवती से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन चार दिन बाद ही दूल्हे को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर चल रहा है। वो अक्सर अपने प्रेमी से फोन पर घंटों बातें करती थी।
पति ने समझाया, उसने गलती मानी और कुछ दिन ठीक रही। मगर फिर वही सिलसिला शुरू हो गया। पांच महीने तक झगड़े और समझाइश चलती रही, लेकिन शुक्रवार को जब घरवाले बाहर गए, तो मौका पाकर दुल्हन ने प्रेमी मनीष राजावत (निवासी जसवंतनगर, औरैया) को घर बुलाया और सारा कीमती सामान लेकर भाग गई।
चोरी-छिपे बात करती थी कीपैड वाले फोन से
बताया जा रहा है कि दुल्हन अपने प्रेमी से बात करने के लिए खासतौर पर कीपैड वाला फोन इस्तेमाल करती थी, जिससे किसी को शक न हो। ससुराल वालों ने लड़की के मायके वालों से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं आया।

Facebook



