फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब एक ऑटो रिक्शा से निकले 27 लोग, देखें वीडियो…
फटी रह गई पुलिस की आंखें, जब एक ऑटो रिक्शा से निकले 27 लोग! The eyes of the police were torn when 27 people came out of an auto
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा को रुकवाया तो हैरान रह गई। दअरसल, ऑटो रिक्शा में इतने लोग सवार थे कि पुलिस गिनते ही रह गई। ऑटो रिक्शा से एक एक कर पूरे 27 लोग बाहर निकले।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: चार विधायकों को आया धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप, सरकार ने बढ़ाई सभी की सुरक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, ये वीडियो यूपी के फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे है कि ऑटो में ड्राइवर समेत ठूंठ-ठूंस कर सवारियां भरी थीं। जब पुलिस की नजर उनपर पड़ी तो वे ऑटो को रुकवाया। जिसमें एक साथ 27 लोग सवार थे। छह सीटर वाले ऑटो में 27 लोग कैसे बैठे थे यह देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए।
Read More: देर रात नाइटक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही बिछ गई 18 लोगों की लाशें, मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र मे कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे और काफी तेज रफ्तार में था। पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो को रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके बच्चों और बड़ों को बाहर निकाला। ऑटो से जैसे ही लोगों ने उतरना शुरू किया तो पुलिस भी हैरान रह गई।ऑटो में बच्चों से लेकर बड़े तक करीब 27 लोग भरे हुए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
#WATCH In this auto rickshaw of #Fatehpur, 27 people including the driver had gone to offer prayers for #Bakrid.
One by one the police counted twenty-seven people including children and brought them down.#UttarPradesh pic.twitter.com/CfjPotBsJ0
— KafirOphobia (@socialgreek1) July 10, 2022

Facebook



