चार विधायकों को आया धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप, सरकार ने बढ़ाई सभी की सुरक्षा

चार विधायकों को आया धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप, सरकार ने बढ़ाई सभी की सुरक्षा! Threat call to Haryana MLAs: Vij says case handed over to STF

चार विधायकों को आया धमकी भरा कॉल, मचा हड़कंप, सरकार ने बढ़ाई सभी की सुरक्षा

Transfer order issued 12 IAS officers

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 11, 2022 12:23 am IST

चंडीगढ़: Threat call to Haryana MLAs: हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आने के बाद राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दिया गया है और वह जांच से जुड़े घटनाक्रम की रोजाना निगरानी कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: भरे मंडप के बीच दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दूल्हे को लेकर कही ये बात, जाने पूरा मामला

जिन विधायाकों को धमकी भरा फोन आया था उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का है, शेष चार मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हैं और अधिकांश फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर की गई रंगदारी की धमकी से संबंधित हैं। विज ने सोनीपत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मामले को आगे की जांच का जिम्मा विशेष कार्य बल को सौंप दिया है और एसटीएफ इस पर काम कर रहा है और मैं रोजाना जांच से जुड़े घटनाक्रम की निगरानी कर रहा हूं।’’

 ⁠

Read More: देर रात नाइटक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही बिछ गई 18 लोगों की लाशें, मचा हड़कंप

Threat call to Haryana MLAs: उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच जारी है, लेकिन इस स्तर पर मैं सार्वजनिक रूप से विवरण साझा नहीं कर सकता। राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने के विपक्ष के आरोप पर विज ने कहा कि विधायकों को ये सभी फोन विदेशों से आ रहे हैं। पिछले महीने भाजपा विधायक संजय सिंह को कथित तौर पर जबरन वसूली का फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात नीरज बवाना गिरोह का सहयोगी बताया थ्सस और पांच लाख रुपये की मांग की थी। सिंह द्वारा बाद में दायर एक शिकायत के अनुसार, उन्हें 25 जून को व्हाट्सऐप पर जबरन वसूली का संदेश भी मिला था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।