बंगाल में बैन होने के बाद इस राज्य ने ‘टैक्स फ्री’ की ‘द केरल स्टोरी’ सीएम इस दिन अपनी कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म

The Kerala Story becomes tax free in UP पश्चिम बंगाल में बैन के बाद यूपी ने 'द केरल स्टोरी' को 'टैक्स फ्री' करने की घोषणा की

बंगाल में बैन होने के बाद इस राज्य ने ‘टैक्स फ्री’ की ‘द केरल स्टोरी’ सीएम इस दिन अपनी कैबिनेट के साथ देखेंगे फिल्म

The Kerala Story becomes tax free in UP

Modified Date: May 9, 2023 / 11:19 am IST
Published Date: May 9, 2023 11:17 am IST

The Kerala Story becomes tax free in UP: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को लोकसभा भवन में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे। उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा।

The Kerala Story becomes tax free in UP: इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को कहा था कि द केरल स्टोरी आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेस में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोशणा की थी। वहीं, बीते दिन पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है। इस फिल्म को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है।

The Kerala Story becomes tax free in UP: उत्तर प्रदेश दूसरा राज्‍य है, जहां इसे टैक्‍स फ्री किया जाएगा। मध्‍य प्रदेश में इसे टैक्‍स फ्री किया जा चुका है। इससे पहले पश्चिम बंगाल में इस फिल्‍म को दिखाने पर तुरंत रोक लगा दी गई है। वहां फिल्म दिखाने वाले किसी भी सिनेमाघर के खिलाफ कार्रवाई की बता भी कही गई है। यह फिल्म ट्रेलर के बाद मुश्किल में पड़ गई, जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- खरगोन बस दुर्घटना में सीएम का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजन और घायलों को सहायता राशि देगी सरकार

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा! पुल से गिरी यात्री बस, 50 से ज्यादा यात्री घायल, राहत बचाव का कार्य जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...