Mahakumbh Snan Record 2025: महाकुंभ के समापन से पहले ही बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड.. 45 करोड़ के पार हुई संगम में स्नान करने वालों की संख्या
Mahakumbh Snan Record 2025: महाकुंभ के समापन से पहले ही बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड.. अब तक 44 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डूबकी
Mahakumbh Shahi Snan। Photo Credit: Mahakumbh X Handle
- महाकुम्भ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार
- महाकुम्भ समापन से 15 दिन पहले ही स्नान के आंकड़ों ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
- माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर फिर उमड़ेगा जनसैलाब
- महाकुंभ में स्नान करने वालों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
Mahakumbh Snan Record 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 45 करोड़ के पार हो गई है। बता दें कि, 10 फरवरी तक 44.74 से ज्यादा पार कर गई थी। प्रदेश के मुखिया CM योगी ने महाकुंभ से पहले ही 45 करोड़ लोगों के स्नान का अनुमान जताया थ। वहीं, महाकुंभ समापन से 15 दिन पहले ही स्नान के आंकड़ों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना लिया है। कुंभ मेले में दुनिया भर से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम) पर आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं।
महाकुंभ 2025 मेला कब समाप्त होगा
प्रयागराज महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। इस दिन ही महाकुंभ का आखिरी शाही या अमृत स्नान भी है। बता दें कि, माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर स्नान के लिए फिर जनसैलाब उमड़ेगा। ऐसे में महाकुंभ में स्नान करने वालों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।
कितने शाही स्नान बाकी हैं?
Mahakumbh Snan Record 2025: बता दें कि, फरवरी में तीन शाही स्नान किए जाएंगे। फरवरी माह का पहला शाही स्नान बसंत पंचमी (3 फरवरी 2025) को हो चुका है। वहीं अब, माघ पूर्णिमा (12 फरवरी 2025) और तीसरा व आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) को होगा।\
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



