The policeman used to put pressure on the girl for this work

इस काम के लिए युवती पर दबाव डालता था पुलिसकर्मी, सफल नहीं हुआ तो परिजनों को देने लगा धमकी, FIR दर्ज

इस काम के लिए युवती पर दबाव डालता था पुलिसकर्मी, The policeman used to put pressure on the girl for this work

Edited By: , March 12, 2023 / 06:27 PM IST

देवरिया : देवरिया जिले में डायल-112 में तैनात एक सिपाही द्वारा गोरखपुर जिले की एक युवती पर शादी के लिए दबाव बनाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसके रिश्तेदार के विरूद्ध सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है। सदर कोतवाली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राहुल सिंह ने रविवार को तहरीर के हवाले से बताया कि गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी गोरखपुर के चवरीपार गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही से तय हुई थी और बीते 12 मार्च को सगाई होनी थी।

Read More : Balrampur news: मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला, 10 से ज्यादा लोग घायल 

उन्होंने बताया कि इसी बीच रिश्तेदारों के माध्यम से युवती की शादी की जानकारी देवरिया जिले में तैनात ‘यूपी-112’ के सिपाही अरविंद प्रताप को मिल गयी जो गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र के पिपरसंडी का रहने वाला है। सिंह के अनसार युवती की तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि अरविंद प्रताप उससे शादी करना चाहता है और इसके लिए अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से उसके परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया।

Read More : Jashpur News: युवक ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, शराब पिने से मना करने पर दिया वारदाता को अंजाम  

एसएचओ ने बताया कि आरोपी सिपाही एसएमएस एवं वाट्सएप के माध्यम से युवती को धमकी देने लगा। इस बीच युवती की दूसरे सिपाही से तय हुई शादी भी टूट गयी। सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और उनके (एसपी) निर्देश पर आरोपी और उसके रिश्तेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।