UP Viral Video: दुकानदारों ने प्रसाद खरीदने से मना करने भड़का दुकानदार, श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दुकानदारों ने प्रसाद खरीदने से मना करने भड़का दुकानदार, The shopkeeper got angry when the shopkeepers refused to buy the prasad
लखनऊ: UP Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में सामान खरीदने की बात को लेकर श्रद्धालुओं-दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि प्रसाद लेने की बात पर यह विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के 60 फीटा रोड के रहने वाले पियूष शर्मा सोमवार सुबह 10 बजे के करीब अपनी बहन पूजा शर्मा, छोटे भाई ईशान शर्मा, प्रिंस शर्मा, दोस्त रंजीत कश्यप उसकी छोटी बहन पूर्णिमा कश्यप और भाई आशीष कश्यप के साथ चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे। यहां प्रसाद लेने को लेकर विवाद हो गया।
पियूष शर्मा ने बताया- प्रसाद की दुकान पर खड़े दुकानदार अंकित साहू अपनी दुकान से प्रसाद लेने के लिए बहन का हाथ पकड़ कर ले जाने लगा। जब इसका विरोध किया तो विकास सिंह, दीपू सिंह, प्रियांशु गुप्ता, दिलीप और गणेश बेल्ट और लाठी-डंडों से पीटने लगे। गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जब इसकी सूचना बीकेटी थाना में दी उसके लगभग आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि मंदिर के पास ही पुलिस चौकी है।
लखनऊ: दुकान से प्रसाद नहीं लिया, दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को बेल्ट से मारा, देखें… #Lucknow | #UttarPradesh | #UPNews | @lkopolice pic.twitter.com/dyEE8zGIij
— IBC24 News (@IBC24News) April 7, 2025

Facebook



