उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाएगी |

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाएगी

उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाएगी

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 03:13 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 3:13 pm IST

लखनऊ, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और किफायती आवास उपलब्ध कराने के मकसद से लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आधुनिक छात्रावास के निर्माण की योजना बनाई है।

मीडिया को जारी एक बयान के मुताबिक, ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई)’ योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के लिए कुल आठ छात्रावास के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

बयान के अनुसार, ये छात्रावास लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में बनाए जाएंगे और इनमें से प्रत्येक में 500 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी।

बयान में बताया गया है कि छात्रावास निर्माण परियोजना के लिए 381.56 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 251.8296 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है, जिसे राज्य के वित्त विभाग ने महिला कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दिया है।

बयान के मुताबिक, छात्रावास बनाने के लिए निर्माण एजेंसी नामित कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

भाषा

जफर नरेश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)