उप्र सरकार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी

उप्र सरकार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी

उप्र सरकार प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी
Modified Date: May 31, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: May 31, 2025 6:21 pm IST

लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रदेश के सभी छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित करेगी।

एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) को अभी से तैयारी व प्रचार-प्रसार में जुट जाने को कहा है।

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय गणमान्य व्यक्ति को ‘योग एंबेसडर’ के तौर पर आमंत्रित किया जाए ताकि सभी आयु वर्ष के ज्यादा से ज्यादा लोग योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित हों।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप सभी सीएमओ व सीएमएस को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें।

प्रमुख सचिव ने कहा कि योग दिवस का उद्देश्य संपूर्ण स्वास्थ्य एवं जीवनशैली में सुधार करने की व्यापक संभावनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना एवं जनसमुदाय को योग अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करना है।

प्रदेश के सभी ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिरों’ पर जनसमुदाय के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योग सत्र संचालित किए जाने की व्यवस्था है। 21 जून को इसी क्रम को जारी रखते हुए सभी जगहों पर ‘योग संगम’ आयोजित किए जाएंगे।

भाषा जफर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में